माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय नोएडा कैंपस के बंद किए जाने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों ने 8 जून को नोएडा परिसर में प्रदर्शन किया। माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक शांतिपूर्ण छात्र आंदोलन किया गया।
एबीवीपी के छात्रों ने कहा है कि माखनलाल संस्थान को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा या राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाए। छात्रों ने मांग की कि नोएडा कैंपस को बंद करने संबंधित अधिसूचना को वापस लेकर यहां फिर से दाखिला शुरू हो। माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नोएडा कैंपस से हजारों छात्र पास होकर देश-विदेश के मीडिया संस्थानों में कार्यरत हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस कैंपस को बंद कर दिया था।
एबीवीपी के छात्रों ने कहा है कि माखनलाल संस्थान को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा या राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाए। छात्रों ने मांग की कि नोएडा कैंपस को बंद करने संबंधित अधिसूचना को वापस लेकर यहां फिर से दाखिला शुरू हो। माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नोएडा कैंपस से हजारों छात्र पास होकर देश-विदेश के मीडिया संस्थानों में कार्यरत हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस कैंपस को बंद कर दिया था।
एबीवीपी के प्रदेश मीडिया संयोजक दीक्षांत सूर्यवंशी ने कहा कि हमारी मांग है कि एमसीयू नोएडा कैंपस में जल्द से जल्द सत्र का संचालन हो। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान नोएडा कैंपस को बंद करने से संबंधित अधिसूचना को वापस लिया जाए।
मीडिया संयोजक दीक्षांत सूर्यवंशी ने कहा कि कार्यकारी कुलपति संजय द्विवेदी नोएडा कैंपस को लेकर अपना मत स्पष्ट करें। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इस पूरे मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया।
नोएडा परिसर में आयोजित आंदोलन मे जिला संयोजक पिंटूं कौशिक,नगरमंत्री उद्देश्य मिश्रा, विश्वविद्यालय ईकाई मंत्री गौरव, एमसीयू के पूर्व छात्र प्रवीण मिश्रा, कशिश वर्मा, राहुल चौहान, दुष्यंत राघव और अक्षय शर्मा मौजूद थे।
Comments
Post a Comment